सोनू सूद ने अपने जन्मदिन पर प्रवासियों को दिया उपहार

आज बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) का 47 वां जन्मदिन है। उनका जन्म 30 जुलाई 1973 को पंजाब में हुआ था। सोनू सूद पिछले कुछ दिनों से पूरे भारत में चर्चा का विषय बने हुए हैं। अक्सर फिल्मों में विपरीत किरदार निभाने वाले सोनू सूद, कोरोना काल में लाखों प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं। इस बार सोनू ने उनके लिए रोजगार का प्रबंध किया है। इसे उनकी दरियादिली ही कहें कि उन्होंने अपने जन्मदिन पर एक खास ऐप पेश करने की घोषणा की है। इसका नाम भी उन्होंने ‘प्रवासी रोजगार’ रखा है और इसके जरिए करीब 3 लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराने की बात उन्होंने कही है। आपको बता दें कि सोनू सूद बॉलीवुड के साथ-साथ तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।