
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) आने वाला है। लाल किले पर इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं (Preparations start at Red Fort)। इस बार कोरोना महामारी के कारण सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगी हुई है। गृह मंत्रालय के द्वारा जारी गाइडलाइन्स के मुताबिक, इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर काफी कम मेहमानों को बुलाया जाएगा और स्कूली बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा। जगह-जगह हैंड सैनिटाइजर लगाए जाएंगे, मास्क पहनना अनिवार्य होगा और बैठने के लिए दो गज की दूरी रखी जाएगी। केंद्रीय मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा कोविड वॉरियर्स को भी बुलाया जा सकता है। लाल किले के आसपास पीपीई किट पहनकर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। हर साल 1000 के करीब विशेष अतिथि बुलाए जाते हैं, लेकिन इस बार 250 लोग ही शामिल हो पाएंगे। गृह मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों को 15 अगस्त को लेकर गाइडलाइन्स भेज दी हैं (Guidelines issued)।