
दुनिया की कई बड़े दिग्गजों के ट्विटर अकाउंट हैक करने की खबर आ रही है (Twitter Account hacks of many big persons)। इनमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू जैसे दुनिया के बड़े नेता शामिल हैं। इनके अलावा दुनिया के कई बडे अरबपति कारोबारी एलन मस्क, जेफ बेजोस और बिल गेट्स के भी ट्विटर अकाउंट हैक कर लिए गए।जिन हस्तियों के अकाउंट हैक किए गए हैं, हैकरों ने उनके अकाउंट्स पर पोस्ट डालकर बिटकॉइन में दान मांगा है (Hackers demand bitcoins)। साथ ही उन्होंने लिखा है कि वे दान में भेजे गए बिटकॉइन को दोगुना कर लौटाएंगे। हालांकि कुछ ही समय में ये पोस्ट डिलीट हो गए, लेकिन तब सैकड़ों लोगों ने हैकरों को एक लाख डॉलर से अधिक भेज दिए। इन अकाउंटों को ठीक किया जा रहा है तथा मामले की जांच की जा रही है।