
हैदराबाद (Hyderabad) में एक 5 वर्षीय बच्ची की हत्या के बाद उसके पिता ने भी आत्महत्या (Suicide) कर अपनी जान दे दी। बता दें कि एक सप्ताह पहले बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। यह घटना हैदराबाद के घाटकेसर पुलिस थाने की है, जहां नाज़ायज़ संबंधों को लेकर मासूम की हत्या कर दी गई थी। इस घटना के सप्ताह भर बाद बच्ची के पिता ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर ख़ुदकुशी कर ली। इस व्यक्ति का नाम कल्याण राव था, जो पंचायत सचिव था। कल्याण राव ने भोंगीर रेलवे स्टेशन पर आत्महत्या कर ली। बच्ची का नाम आध्या बताया गया है, जिसे उसके घर में ही करुणाकर नाम के व्यक्ति ने गला रेत कर मार डाला था। पुलिस ने उस हत्यारे के साथ बच्ची की मां अनुषा और एक अन्य आरोपित राजशेखर को गिरफ्तार कर लिया था।