विकास दुबे भी मारा गया

कानपुर मुठभेड़ (Kanpur encounter) मामले का मुख्य आरोपी कुख्यात विकास दुबे (Vikas Dubey) एनकाउंटर में मारा गया। बता दें कि विकास दुबे को कानपुर ला रही एसटीएफ के काफिले की गाड़ी आज सुबह हादसे का शिकार हो गई थी। मौका देखकर विकास दुबे भागने की कोशिश करने लगा जिसके बाद पुलिस और उसके बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस के मुताबिक क्रॉस फायरिंग में विकास दुबे मारा गया। मुठभेड़ के बाद विकास दुबे के शव को कानपुर के हैलट अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से कानपुर लेकर आ रही एसटीएफ के काफिले की एक गाड़ी पलट गई थी। इस दौरान विकास दुबे ने एसटीएफ के एक अधिकारी की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की थी। इसी दौरान पुलिस ने कुख्यात अपराधी को मार गिराया।