
सीमा पर तनाव बढ़ने के साथ-साथ देश में एक बार फिर से चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का अभियान गर्माया हुआ है। ऐसा पहली बार हुआ है कि सरकार प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष तरीके से, चीन से जैसे को तैसा वाला व्यवहार कर रही है। भारत में टिकटॉक समेत 58 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस बहिष्कार अभियान से चीनी स्मार्टफोन (Chinese Smartphone) का बाजार भी सहम गया है। कल तक जो फोन सब की पहली पसंद थे, वे अब लोगों के दिल से उतर रहे हैं। यही कारण है कि इनकी बिक्री में 30 से 70 फीसद तक गिरावट देखी जा रही है। चीनी फोन की जगह लोग दक्षिण कोरिया, अमेरिका व इंग्लैंड जैसे देशों के स्मार्टफोन को खरीदना पसंद कर रहे हैं। ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन (All India Mobile Retailers Association) के उपाध्यक्ष तरविंदर सिंह के मुताबिक स्मार्टफोन मार्केट (Smartphone market) में भी चीन के उत्पादों को जोरदार झटका लगा है। अब देश में स्थिति यह है कि 30 फीसद तक लोग दूसरे देशों के उत्पाद में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।