दिल्ली के गोल्डन बाबा का निधन

दिल्ली के गोल्डन बाबा का निधन हो गया है (Death of Golden Baba of delhi)। उनका असली नाम सुधीर कुमार मक्कड़ था (Sudhir Kumar Makkar) तथा वे पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर में रहते थे। उनका एम्स में इलाज चल रहा था, जहां मंगलवार रात को उनकी मृत्यु हो गई। सन्यासी बनने से पहले वे दिल्ली में कपड़ों का कारोबार करते थे। अपने पापों का प्रायश्चित करने के लिए सुधीर कुमार मक्कड़ गोल्डन बाबा बन गए और गांधी नगर के अशोक गली में अपना आश्रम खोल लिया था। वे हमेशा कई किलो सोना पहने रहते थे। उनकी सुरक्षा में हमेशा 25-30 गार्ड तैनात रहते थे। गोल्डन बाबा पूर्वी दिल्ली के पुराने हिस्ट्रीशीटर थे। उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे। वे हरिद्वार के कई अखाड़ों से जुड़े रहे।