टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच हुए कोराना संक्रमित

विश्व के मशहूर टेनिस खिलाड़ी (Tennis Player) सर्बिया (Serbia) के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। जोकोविच और उनकी पत्नी जेलेना दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जोकोविच ने हाल ही में सर्बिया और क्रोएशिया में आयोजित प्रदर्शनी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, जहां कई खिलाड़ियों को कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित पाया गया था। उसके बाद नोवाक ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया था। हाल ही में नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन के आयोजन को लेकर कहा था कि उन्हें इस बात की बहुत ख़ुशी है कि यूएस ओपन कोरोना के क़हर से बाहर निकल आया है, लेकिन अब वो खुद ही इस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। जोकोविच ने अपने करियर में अब तक 17 एकल ग्रैंड स्लैम पर कब्जा जमाया है।