वाराणसी के घाट पर शहीदों को दीप जलाकर श्रद्धांजलि

सोमवार रात को भारत-चीन के बीच लद्दाख की गलवान घाटी में हिंसक झड़प हो गई थी (Clash between India-China)। इसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे (20 soldiers martyrs)। कल इन शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की सांकेतिक आरती से पहले 501 दीप जलाए गए (Lit 501 lamps)। इन दीपों से देश के शहीदों को नमन लिखा गया और दो मिनट का मौन भी रखा गया। कोरोन लॉकडाउन के कारण पिछले कई महीनों से गंगा आरती अब सिर्फ सांकेतिक रूप में ही होती है। आरती की परंपरा को निभाने के लिए रोज शाम को इस आरती को किया जाता है।