
अमेरिका (America) के डेलावेयर प्रांत में सोमवार को भगवान हनुमान (Lord Hanuman) की 25 फीट (25 feet) ऊंची मूर्ति की स्थापना की गई। डेलावेयर प्रांत के हॉकसिन शहर में लगी यह अमेरिका में भगवान हनुमान की सबसे ऊंची मूर्ति बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि भगवान हनुमान की मूर्ति के निर्माण पर करीब एक लाख डॉलर (About one million dollars) का खर्चा हुआ है, जो लगभग 76 लाख रुपए है। मूर्ति काले ग्रेनाइट (Black Granite) से तैयार की गई है, जिसका वजन 30 हजार किलोग्राम से ज्यादा है।