
आज पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर से बढ़ोतरी हुई है (Petrol-Diesel price increased)। लगातार पिछले 10 दिनों से कीमतें बढ़ रही हैं (Price increased for last 10 days)। आज दिल्ली में डीजल की कीमत 75 रुपये प्रति लीटर को पार कर गई है। डीजल आज 57 पैसे प्रति लीटर बढ़ने के साथ ही 75 रुपये 19 पैसे प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं पेट्रोल की कीमतों में आज 47 पैसे की बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 76.73 पैसे प्रति लीटर हो गई है। 7 जून से लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना बढ़ रहे हैं। लगातार 10 दिन तक बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में प्रति लीटर 5 रुपये से ज्यादा का इजाफा हो चुका है।