पार्क में मशीन भूतों को कराती है कसरत

कोरोना वायरस (Corona Virus) के इस दौर में जब पूरे देश की जनता, भय से डरी-सहमी अपने-अपने घरों में दुबकी हुई है, तब सोशल मीडिया (Social Media) पर आया एक वीडियो सभी को हैरान-परेशान कर रहा है। यह वीडियो उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है। इसे क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) ने भी शेयर किया है। पार्क में कसरत के लिए रखी गई मशीनों में से एक, पुलिस और जनता, सभी के लिए ​आश्चर्य का विषय बन गई है। मशीन को चारों ओर से घेर कर खड़े लोगों को अपनी आंखों पर भरोसा ही नहीं हो पा रहा है। सभी सामने खड़े होकर आश्चर्य के साथ इस मशीन का वीडियो बना रहे हैं। किसी को यह समझ नहीं आ रहा ​कि आखिर यह मशीन खुद कैसे चल रही है। कुछ इसे मशीन की खराबी बताते हैं तो कुछ अन्य इसे भूतहा बताकर इस पार्क की ओर आने से भी डर रहे हैं।