
देश की राजधानी में कोरोना के मामले बढ़ने के बीच एक बड़ी खबर आई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) अब खुद भी बीमार हो गए हैं। अभी कल ही उन्होंने एक प्रेस वार्ता की थी। इसके बाद से ही उन्हें हल्का बुखार और गले में खराश की समस्या हो गई है (Fever and throat problem)। इन लक्षणों को देखते हुए केजरीवाल ने स्वयं को आइसोलेट (Self isolated) कर लिया है। अब उनका कोरोना टेस्ट (Corona Test) करवाया जा रहा है। उन्होंने कल दोपहर से ही अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और किसी से भी मुलाकात नहीं कर रहे हैं।
इस समय दिल्ली में कोरोना के कुल 27,654 मरीज हैं तथा 761 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में 1,320 नए मामले आए हैं।