
चेक गणराज्य की राजधानी पराग्वे (Paraguay) में अगले सप्ताह दर्शकों की मौजूदगी में एक महिला चैरिटी टेनिस टूर्नामेंट (Charity tennis tournament) का आयोजन किया जाएगा। आयोजनकर्ताओं ने जानकारी दी है कि इस टूर्नामेंट का आयोजन सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही होगा। 13 से 15 जून तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में 66 खिलाड़ियों की दो टीमें भाग लेंगी। इसमें एक टीम का नेतृत्व, विश्व की तीसरे नंबर की खिलाड़ी कैरोलिना प्लीस्कोवा (Karolína Plíšková) करेंगी। वहीं दूसरी टीम का नेतृत्व, दो बार की विंबलडन चैंपियन पेत्रा क्वितोवा (Petra Kvitová) करेंगी। टूर्नामेंट के आयोजकों के अनुसार, क्वितोवा की टीम में उनकी बहन क्रिस्टीना को भी शामिल किया गया है।