
दिल्ली सरकार ने कोरोना के कारण अपनी सीमाओं को सील कर रखा है (Delhi Govt. has sealed borders)। इससे आने-जाने वाले लोगों को बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है। इस मामले पर एक जनहित याचिका दायर (PIL filed) की गई थी, जिस पर सुनवाई करते हुए उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने बुधवार को एनसीआर क्षेत्र के लिए एक सामान्य पास (Common Pass for NCR area) बनाने का निर्देश दिया है। साथ ही कहा कि दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के एनसीआर क्षेत्रों में आवागमन के लिए सभी राज्य एक समान नीति बनाएं। इसके लिए तीनों राज्य मिलकर एक हफ्ते के भीतर यह नीति तैयार कर समाधान निकालें।