शोध को बढ़ावा देने के लिए शुरू होगा टीवी चैनल

स्कूली शिक्षा के बाद, अब मानव संसाधन विकास मंत्रालय (Ministry of Human Resource Development) ने शोध और नई खोजों (Research and new discoveries) को बढ़ावा देने के लिए, एक नया टीवी चैनल (TV Channel) शुरू करने की मंजूरी दी है। यह मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से 33वां चैनल होगा। इससे पहले के 32 चैनलों में से 12 को अभी हाल ही में स्कूली शिक्षा (School education) के लिए आबंटित किया गया है। फिलहाल ‘आईसी’ नाम से प्रस्तावित इस नए चैनल का संचालन ‘ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन’ (एआईसीटीई) करेगा।