देश में कोरोना के ताजा मामले

देश में जारी लॉकडाउन (Lockdown) के बावजूद कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड तेजी हुई है। 6,088 नए मामले सामने आए हैं और 148 लोगों की मौत हुई है। यह अब तक के हिसाब से, 24 घंटों में हुए सबसे ज्यादा मामले हैं। अब कुल मामले बढ़कर 1,18,447 तक पहुंच गए हैं तथा 3,583 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, राहत की बात यह है कि 48,534 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब भी हुए हैं।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।