
फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पति निक जोनस (Nick Jonas), दोनों ही सोशल मीडिया (Social media) पर काफी सक्रिय रहते हैं। कोरोना महामारी (Corona epidemic) के इस दौर में, दोनों ही अपनी तरफ से मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। निक ने हाल ही में एक म्यूजिकल वीडियो (Music video) बनाया है। गाने के बोल हैं ‘अंटिल वी मीट अगेन’। इस गाने को निक ने ही लिखा है और म्यूजिक वीडियो में भी निक ही नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि इस म्यूजिक वीडियो के पीछे कैमरे पर और कोई नहीं, बल्कि उनकी पत्नी प्रियंका चोपड़ा हैं। गाने के अंत में निक ने कैमरे को अपने हाथ में लेकर, प्रियंका को सामने कर दिया है। यह गाना उनके घर के आस-पास ही शूट किया गया है। इस गाने के माध्यम से निक ने कोरोना योद्धाओं (Corona warriors) को सलाम किया है। निक ने बुधवार को सिंगिंग रियलटी शो ‘द वॉइस’ के फिनाले पर इस गाने को लांच किया।