उत्तर प्रदेश के जवान ने परिवार को मारी गोली, फिर की खुदकुशी

आज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां के थरवई थाना क्षेत्र स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस में तैनात जवान विनोद कुमार यादव ने अपनी पत्नी, बेटी और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। उसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। सीआरपीएफ कैंपस के अंदर चार लोगों की मौत की खबर मिलते ही पुलिस महकमे के आला अधिकारी पहुंच गए। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। जवान ने इस घटना को क्यों अंजाम दिया, इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है।