
फुटबॉल क्लब, बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी ‘लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi)’ ने कहा है कि अगर अगले महीने, स्पेन की शीर्ष ‘ला लीग’ शुरू होती है, तो वे अन्य फुटबॉलरो के साथ मैदान में उतरने को तैयार हैं। ला लीग के अध्यक्ष जेवियर टेबास (Javier Tabas) पहले ही कह चुके हैं कि लीग 12 जून से शुरू हो सकती है। मेसी का कहना है कि संक्रमण (Infection) का खतरा तो हर जगह है। ऐसे में अगर आप घर से बाहर निकलते हैं, तो उसमें जोखिम तो होता ही है।