
स्कूल नहीं जाने के लिए बच्चे कई बहाने बनाते हैं और अपने मां-बाप को झूठी कहानियां बनाकर सुनाते हैं। इस मामले में सिनेमा के सितारे भी कुछ कम नहीं हैं। सोमवार को अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें उनके चेहरे पर चोट के कुछ निशान दिख रहे हैं। इनको मेकअप के द्वारा ढ़का गया है। उनका कहना है कि अब यह चोट वाला मेकअप वह खुद भी कर सकती हैं। लेकिन अगर यह मेकअप उन्हें कुछ साल पहले करना आता, तो उन्हें स्कूल जाने से बचने के लिए अलग-अलग तरह की कहानियां नहीं बनानी पड़तीं। आगामी दिनों में तापसी ‘हसीन दिलरूबा’ और ‘रश्मि रॉकेट’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।