
6 मई 1856 को मनोविश्लेषण (Psychoanalysis) के संस्थापक और महान न्यूरोलॉजिस्ट (Neurologist) ‘सिगमंड फ्रायड (Sigmund Freud)’ का जन्म ऑस्ट्रेलिया (Australia) के फ्रीबर्ग (Freiburg) में हुआ था। उन्होंने मनोविज्ञान (Psychology) की नई संकल्पनाओं का प्रतिपादन किया, जिस पर आधुनिक मनोविज्ञान टिका हुआ है। 1881 में उन्हें एम.डी. की उपाधि मिली। 1900 में उन्होंने ‘इंटरप्रिटेशन ऑफ ड्रीम (The Interpretation of Dreams)’ पुस्तक में रोगियों के सपनों का विश्लेषण किया। 1938 में नाजियों से बचने के लिए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को छोड़ दिया। 23 दिसंबर 1939 को लंदन (London) में सिगमंड फ्रायड का निधन हो गया।