
भारतीय महिला हॉकी टीम (India women’s national field hockey team) ने, कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में, सहयोग देने और गरीबों की मदद के लिए 2 लाख रुपये जुटाए हैं। भारतीय महिला हॉकी टीम ने 18 दिनों के ‘फिटनेस चैलेंज (Fitness challenge)’ अभियान के जरिए यह राशि जुटाई है। यह अभियान 17 अप्रैल को शुरू हुआ था, जो कि 3 मई को खत्म हो गया। इससे टीम ने कुल 2,01,130 रुपए जमा किए हैं।