
कल देर रात अफगानिस्तान (Afghanistan) में हुए एक बम विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई। ये चारों लोग एक वाहन में सवार थे। पूर्वी गजनी प्रांत में सड़क किनारे रखे एक बम की चपेट में इनका वाहन आ गया और चारों मारे गए। प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता ने आज इसकी पुष्टि की है। खबरों के अनुसार यह घटना खोगयानी जिले के पीरका इलाके में घटी। जिले के पुलिस अधिकारी मृतकों के परिजनों के बारे में पता कर उन्हें सूचित करने की कोशिश कर रहे हैं। समाचार एजेंसियों के मुताबिक, उन्होंने शांति के दुश्मनों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया और प्रांत में हमले के लिए आतंकवादी समूह तालिबान का उल्लेख किया है।