
दिल्ली में जहाँ कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण लॉकडाउन लगा हुआ है, वहीं कल सरेआम हत्या कीे एक खबर से सनसनी फैल गई। यह घटना पटेल नगर स्थित प्रेम नगर (Prem Nagar) इलाके में हुई, जहाँ कल दिनदहाड़े एक व्यक्ति को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। मृतक का नाम कृष्णा शाह (Krishna Shah) है। जिस जगह यह वारदात हुई, वहां पास में एक सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ था। हत्या की पूरी वारदात इस कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस अब इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी गई है।