श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड करा सकता है आईपीएल!

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) को कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने यह फैसला पीएम मोदी द्वारा लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने के बाद लिया है। ऐसे में दर्शक आईपीएल के स्थगित होने से काफी निराश हैं, लेकिन अगर बीसीसीआई चाहे, तो वह दर्शकों की इस निराशा को दूर कर सकता है। दरअसल, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को प्रस्ताव दिया है कि वो आईपीएल 2020 का आयोजन अपने यहां करवा सकता है, हालांकि इस पर अंतिम फैसला बीसीसीआई को ही करना है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने कहा कि बीसीसीआई को आईपीएल रद्द करने की वजह से 500 मिलियन डॉलर का नुकसान हो सकता है। भारत ने पहले भी दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और यूएई (United Arab Emirates) में आईपीएल के दो सीजन खेले हैं।