शाओमी पेश करेगी दो नए फोन

शाओमी (Xiaomi) ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन- रेडमी नोट 9 प्रो (Redmi Note 9 Pro) और रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स (Redmi Note 9 Pro Max) को पेश कर दिया है। यह दोनों फोन पहले ऑफलाइन (Offline) पेश होने वाले थे, लेकिन कोरोना (Corona) के कारण कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन (Online) किया गया। रेडमी नोट 9 सीरीज, रेडमी नोट 8 सीरीज का उच्चतर संस्मरण (Upgraded Version) है। दोनों फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। रेडमी नोट 9 प्रो में 5020mah की बैटरी मिलेगी लेकिन इसके साथ 18 वॉट का फास्ट चार्जर मिलेगा। इस फोन की कीमत 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज के लिए ₹12,999 और 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज के लिए ₹15,999 रखी गई है। फोन की बिक्री अमेजन, एमआई होम और एमआई के ऑनलाइन स्टोर से 17 मार्च से शुरु होगी। इसी तरह रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स में 33 वॉट का फास्ट चार्जर मिलेगा। यह फोन 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम/128 जीबी और 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा, जिनकी कीमतें क्रमश: ₹14,999, ₹16,999 और ₹18,999 हैं। इस फोन की बिक्री अमेजन, एमआई होम और एमआई के ऑनलाइन स्टोर से 25 मार्च से शुरु होगी।