
बॉलीवुड़ की जानी-मानी अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) बीते लंबे समय से फिल्मी जगत (Film Industry) में हैं और अब वे अपनी जगह मजबूत करने में लगी हुई हैं। कई बड़ी फिल्मों में काम करने के बावजूद, उनकी कोई भी फिल्म अभी तक ₹200 करोड़ (Rs. 200 Crores) का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। दूसरी तरफ उनकी समकालीन अभिनेत्रियों, जैसे – कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) के खाते में ऐसी कई फिल्मे हैं, जो 200 ही नहीं, बल्कि ₹300 करोड़ के क्लब (Rs. 300 Crores Club) में भी शामिल हो चुकी हैं। बीते साल कियारा ने ‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh) और वाणी ने ‘वॉर’ (War) में काम किया था। ये दोनों फिल्में बड़ी ब्लॉकबस्टर (Blockbuster) साबित हुई थीं। ऐसे में अब श्रद्धा को ‘बागी 3’ (Baaghi 3) से काफी बढ़ी उम्मीदें हैं। इसमें वे टाईगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ एक अहम किरदार निभा रही हैं। अब देखना यह होगा कि उनकी यह फिल्म 200 करोड़ का आँकड़ा पार कर पाती है या नहीं?