कोरोना से मौतें 2500 पार

चीन (China) में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) का  प्रकोप अभी तक नहीं थमा है। इससे सोमवार को 150 और लोगों की मौत हो गई। इस तरह कुल मरने वालों की संख्या 2,592 तक पहुँच गई, जबकि 77,150 लोग संक्रमित हैं। दुनिया-भर (World) में अब तक 79 हजार लोग कोरोना से ग्रसित हो चुके हैं। चीन के बाहर (Out of China) मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। ईरान (Iran) में इससे 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दक्षिण कोरिया (South Korea) और इटली (Italy) में भी यह तेजी से बढ़ रहा है।