कोरोना से भारत को राहत

कोरोना संक्रमण (Corona Virus) को अब एक नया नाम कोविड-19 (COVID-19) दिया गया है। चीन (China) में अब तक यह 1775 लोगों की जान ले चुका है। खबरों के अनुसार, इसकी चपेट में 71 हजार से ज्यादा लोग आ चुके हैं, जिनमें से करीब 10 हजार लोग ठीक भी हो गए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इससे निपटने के लिए चीन के प्रयासों की तारीफ की है। वहीं, भारत (India) में कोरोना पर एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। केरल (Kerala) में 3 संदिग्ध लोगों को इस खतरनाक संक्रमण के चंगुल से बचा लिया गया है। मरीजों की स्थिति बेहतर होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

आपको बता दें कि इस संक्रमण की शुरुआत चीन (China) के हुबेई (Hubei) प्रांत के वुहान (Wuhan) शहर से हुई थी। खबरों के मुताबिक, यह एक व्यक्ति के द्वारा संक्रमित मांस खाने से फैला। इसके कीटाणु एक मनुष्य से दूसरे मनुष्य में आसानी से फैल जाते हैं। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने इसके लिए कुछ निर्देश (Guidelines) भी जारी किेए हैं। इस संक्रमण के लक्षण (Symptoms) हैं- साँस लेने में तकलीफ, जुकाम, नाक बहना, तेज सिर दर्द, खाँसी, गले में खराश और निमोनिया जैसी समस्याएँ होना। कुछ सावधानियाँ अपनाकर इससे बचा जा सकता है, जैसे- हाथों को साफ रखें, भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें, खाँसते और छींकते समय नाक और मुँह को ढ़कें, मास्क का उपयोग करें, सांप और पक्षियों का सेवन बिल्कुल न करें, सब्जियाँ और फल अच्छी तरह धो कर खाएं, इत्यादि। किसी भी लक्षण के दिखने पर मरीज को तुरंत अस्पताल ले जाएँ। समय पर इसका इलाज संभव है।