ईरान ने ही गिराया था विमान

कुछ दिनों पहले ईरान में एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 170 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। अब ईरान ने इस घटना पर एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि विमान दुर्घटना के पीछे उसकी ही गलती है। दरअसल, ईराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला करने के दौरान ईरान ने गलती से अपने ही विमान को मिसाइल से उड़ा दिया था। इस हादसे में सबसे ज्यादा मरने वाले ईरान के ही 82 यात्री थे।