
बिहार (Bihar) में एक बार फिर जहरीली शराब का कहर देखने को मिला है। मोतिहारी (Motihari) में 8 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जबकि छह से ज्यादा लोग बीमार हैं। बीमार लोगो और उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों की मानें तो इन सभी की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। एक तरफ मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ आनन-फानन में शव को दफनाया जा रहा है। मोतिहारी जिल प्रशासन मौत कारण डायरिया बता रहा है। मोतिहारी प्रशासन के दावे से इतर सदर अस्पताल का इमरजेंसी रजिस्टर में दर्ज रिकॉर्ड और शराब पीने वालों का बयान प्रशासन के दावे को झूठा करार दे रहा है।