हिमाचल प्रदेश के सोलन में बादल फटने से 7 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) पर एक बार फिर कुदरत का कहर टूटा है। हिमाचल में सोलन जिले (Solan District) के जादौन गाँव (Jadoun Village) में बादल फट गया और इस प्राकृतिक आपदा में अब तक सात लोगों की मौत हो गई है। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए सोलन के कंडाघाट के एसडीएम सिद्धार्थ आचार्य (Siddhartha Acharya) ने कहा, ‘सोलन में कंडाघाट सब डिवीजन के जादौन गांव में बादल फटने की घटना सामने आई है। जिसमें सात लोगों की मौत हो गई है, तीन लोग लापता हैं। जबकि पांच लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।’

सिद्धार्थ आचार्य ने बताया कि इस आपदा में दो घर और एक गौशाला भी बह गई है। घटना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव दल मौके पर लोगों को बचाने में जुट गया। आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को भी सोलन में शिमला-कालका मार्ग पर भूस्खलन हुआ था, जिसके कारण नेशनल हाईवे-5 पर यातायात बाधित हो गया था।