
गुजरात (Gujarat) में आम आदमी पार्टी (AAP) को बीजेपी (BJP) ने करारा झटका दिया है। आप के छह पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए है। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी (Home Minister Harsh Shanghvi) ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के छह पार्षदों को बीजेपी में शामिल किया। बीजेपी में शामिल होने वाले पार्षदों के नाम स्वाति क्याडा, निराली पटेल, धर्मेंद्र वावलिया, अशोक धामी, किरण खोखानी और घनश्याम मकवाना (Swati Kyada, Nirali Patel, Dharmendra Wavaliya, Ashok Dhami, Kiran Khokhani and Ghanshyam Makwana) है। इससे पहले आम आदमी पार्टी के चार पार्षद रीता खैनी, ज्योति लठिया, भावना सोलंकी और विपुल मोवालिया बीजेपी में शामिल हुए थे।
आपको बता दें कि 2021 के गुजरात निकाय चुनावों में आप (AAP) ने सूरत नगर निगम (SMC) में 27 सीटों पर जीत हासिल की थी। एसएमसी में कुल 120 सीटें हैं। इनमें से 93 पर बीजेपी जीती थी। कांग्रेस एक भी सीट जीतने में नाकाम रही थी। आम आदमी पार्टी के 10 पार्षदों के शामिल होने के बाद भाजपा के पास 103 हो गए हैं।