उत्तर प्रदेश तेज बारिश के चलते 1 दिन में मरे 39 लोग

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बारिश-आंधी (rain storm) से संबंधित एक बड़ी घटना सामने आई है। जहाँ तेज बारिश-आंधी के चलते एक दिन में 39 लोगों की मौत हुई है। इसकी जानकारी प्रदेश सरकार (state government) ने मंगलवार को दी। सरकार ने बताया कि सोमवार को ज्यादातर घटनाएँ धूल भरी आंधी, बिजली गिरने और डूबने से हुईं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘सोमवार को धूल भरी आंधी, बिजली कड़कने और डूबने की विभिन्न घटनाओं में 39 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। इसके अलावा तीन जानवरों की भी मौत हो गई।’

जानकारी के मुताबिक राजस्व विभाग ने कहा कि आगरा और वाराणसी में चार-चार लोगों की मौत डूबने से हुई। गाजीपुर और कौशांबी में एक-एक व प्रतापगढ़ में भी दो लोगों की डूबने से मौत हो गई। बयान के अनुसार अलीगढ़, शाहजहांपुर और बांदा में एक-एक व्यक्ति जबकि लखीमपुर खीरी में दो लोगों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। धूल भरी आंधी से अमेठी, चित्रकूट, अयोध्या, फिरोजाबाद, मुजफ्फरनगर और जौनपुर में एक-एक और वाराणसी, बाराबंकी, अंबेडकरनगर, बलिया और गोंडा में दो-दो जबकि कौशांबी और सीतापुर में तीन-तीन लोगों की मौत हो गई।