
31 दिसम्बर की रात यानी नववर्ष की पूर्व संध्या पर नौ बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से यात्रियों के बाहर निकलने पर मनाही रहेगी. दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) के प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की सलाह के मद्देनज़र 31 दिसम्बर सोमवार रात नौ बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से यात्रियों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जायेगी. नयी दिल्ली इलाके में नववर्ष समारोह के दौरान कानून एवं व्यवस्था के मद्देनज़र यह कदम उठाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि राजीव चौक मेट्रो स्टेशन में यात्री यैलो लाइन पर हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली तथा ब्लू लाइन पर द्वारका सेक्टर 21-नोएडा सिटी सेंटर तथा वैशाली के लिए ट्रेन बदल सकेंगे. इसके अलावा गंतव्य के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन में प्रवेश की अनुमति रहेगी. प्रवक्ता के मुताबिक अन्य सभी मेट्रो स्टेशनों पर सेवायें सामान्य रूप से चालू रहेंगी.