कोरोना से 29 लाख बीमार, 22 लाख ठीक

देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के मामलों की संख्या 29.75 लाख के पार हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के 69,878 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 945 मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 29,75,801 हो गई है। इनमें से 6,97,330 मामले अभी सक्रिय हैं, 22,22,577 मरीज ठीक हो चुके हैं तथा 55,794 मौतें हुई हैं। देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 14,161 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 339 मरीजों की मौत हो गई। वहां अभी तक कुल 6,57,450 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। वहीं 21,698 लोग जान भी गंवा चुके हैं।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतेंघर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखे।