
राजधानी दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी (Jahangiripuri) में भड़की हिंसा के बाद 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav) पर निकल रही शोभायात्रा (procession) के दौरान भीषण पथराव (fierce stone pelting) हुआ था जिसके बाद से ही लगातार पुलिस आरोपियों की तलाशी में जुटी है। हिंसा में हुए मामले मामले में सबूत की तलाश में फॉरेंसिक की एक टीम आज मौके पर पहुँच गई है। जहांगीरपुरी हिंसा मामले में जाँच के लिए फॉरेंसिक की एक टीम सोमवार सुबह जहांगीरपुरी के C-ब्लॉक पहुँच गई।
गिरफ्तार होने वाले लोगों में 2 नाबालिग को भी हिरासत में रखा गया है। दोनों पर आरोप है कि दंगा और अनलॉफुल असेंबली में शामिल हुए थे। पुलिस ने कहा है कि शुरुआती जाँच में यह बात सामने आई है कि मुख्य आरोपी मोबाइल की एक दुकान पर काम करता था। उसी ने हिंसा की साजिश रची है। उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है।