
कल सोमवार 1 जून से 200 नई रेलगाडियों (200 new trains from 1st June) का परिचालन शुरू हो जाएगा। इनमें यात्रा करने के लिए पहले ही 21 मई से टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। अब इनके लिए 120 दिन पहले भी बुकिंग (Booking before 120 days) करवाई जा सकती है। वहीं अब इन गाडियों में यात्रा के लिए तत्काल टिकट और करेंट बुकिंग (Tatkal and Current Booking) भी शुरू हो गई है। इसके लिए भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल ऐप, रेलवे स्टेशन के काउंटर, पोस्ट ऑफिस, यात्री टिकट सुविधा केंद्र, आधिकारिक एजेंट, पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम और कॉमन सर्विस सेंटर्स से भी टिकट बुक करवाई जा सकती है। अभी फिलहाल 30 श्रमिक स्पेशल और 30 एसी स्पेशल रेलगाड़ियां पहले से ही चल रही हैं।