
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष (WFI President) और बीजेपी सांसद (BJP MP) बृजभूषण शरण सिंह (Bribhushan Sharan Singh) की मुश्किल बढ़ गई है। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार देर रात बृजभूषण के खिलाफ दो एफआईआर (FIR) दर्ज की है। महिला पहलवानों की शिकायत पर दर्ज एफआईआर में सिंह को नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न के लिए पोक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत भी आरोपी बनाया गया है। इस अधिनियम के तहत आरोप दर्ज होने के कारण गिरफ्तारी के बाद जमानत मिलना मुश्किल है।
इससे पहले शुक्रवार को दिन में दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान बताया कि वह बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों की प्रारंभिक जांच के बाद आज एफआईआर दर्ज करने जा रही है। वहीं, सिंह ने इससे ठीक पहले एक इंटरव्यू में कहा कि मैं आज कोर्ट द्वारा लिए गए फैसले का स्वागत करता हूँ। हमें पुलिस जांच और सुप्रीम कोर्ट दोनों पर पूरा भरोसा है। मैं जांच में सहयोग के लिए हमेशा मौजूद हूं। मैं भागा नहीं हूँ। मैं अपने घर पर ही हूँ।