रेलगाड़ी में 167 यात्री लापता

गुजरात के सूरत (Surat) से उत्तराखंड के हरिद्वार (Haridwar) पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन के 167 यात्रियों के लापता होने को लेकर प्रशासन सकते में है। मामला सामने आने के बाद, प्रशासन में हड़कंप मच गया है। हरिद्वार के जिलाधिकारी डीएम सी. रविशंकर ने जांच के बाद लापता लोगों को चिन्हित कर, इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। डीएम ने कहा कि प्रशासन ने हरिद्वार में आने वाले प्रवासियों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग और मेडिकल जांच की व्यवस्था की है। जांच के बाद सभी लोगों को घर भेज दिया जाता है। अगर ये लोग जानबूझ कर लापता हुए हैं, तो इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।