मध्य प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने 16 की मौत

पिछले तीन दिनों से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने की खबरें अलग-अलग जगहों से खबर आ रही हैं। इस आपदा में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। आज सुबह शिवपुरी (Shivpuri) में बिजली गिरने से 60 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से झुलसे उसके बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वहीं शुक्रवार को श्योपुर जिले के वन क्षेत्र में पिकनिक मनाने गए एक कॉलेज के छह छात्र भी बिजली गिरने की चपेट में आ गए, जिनमें से तीन की मौत हो गई, अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।