
आज 21 साल की टेनिस खिलाड़ी सोफिया केनिन ने दो बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन स्पेन की गर्बाइने मुगुरुजा को हराते हुए साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलिया ओपन का खिताब जीत लिया। रूस के मॉस्को में जन्मीं इस अमेरिकी खिलाड़ी ने 2 घंटे तक चले फाइनल मुकाबले को 4-6, 6-2, 6-2 से जीत लिया। यह सोफिया के करियर का पहला ग्रैंड स्लैम भी है।