सीडीएस के नाम से गलत पत्र का प्रचार

देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के नाम से एक पत्र इंटरनेट पर खूब प्रचारित हो रहा है। इसके अनुसार रावत थलसेना को सबसे ज्यादा मजबूत बता रहे हैं। पत्र में नौसेना और वायुसेना को भी थलसेना की तरह ही चलाने की कोशिश करने को कहा गया है। साथ ही यह भी लिखा गया है कि थलसेना, वायुसेना और नौसेना के मुकाबले देश की ज्यादा अच्छे तरीके से रक्षा करती है। प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने इस पत्र को फर्ज़ी बताया है। साथ ही कहा कि सीडीएस रावत ने ऐसा कोई भी पत्र नहीं लिखा है। इस मामले की जाँच की जा रही है।