
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ को पाकिस्तान की एक विशेष अदालत ने मौत की सज़ा सुना दी है। उन पर देशद्रोह का आरोप सिद्ध हो गया है। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की सरकार ने 2013 में मुशर्रफ पर यह आरोप लगाया था कि 2007 में देश में मुशर्रफ ने जो आपातकाल लगाया था, वह एक तरह से देशद्रोह था, जिसे अदालत ने सही माना है। मुशर्रफ इस समय दुबई में हैं।