मिर्जा की शानदार वापिसी

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने 2 साल बाद शानदार वापसी की है। उन्होंने होबार्ट अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में यूक्रेन की नादिया किचेनोक के साथ महिला युगल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। दो साल बाद मैदान पर लौटीं सानिया और यूक्रेन की नाडिया किचेनोक ने जॉर्जिया की ओकसाना के और जापान की मियू कातो को एक घंटे 41 मिनट तक चले मुकाबले में 2-6, 7-6, 10-3 से हराया।