
बाबा केदार की डोली गुरुवार को अपने धाम पहुंची और हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में जय बाबा केदार के जयघोष के साथ आज 6 मई की सुबह 6.25 बजे शुभ मुहूर्त पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ केदारनाथ धाम मंदिर के पट खुले। मंदिर परिसर को पूरी तरह फूलों से सजाया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए मौजूद रहे। आपको बता दें कि मंदिर की अद्वितीय सजावट की गई है जिससे मंदिर की शोभा देखते ही बनती है। मंदिर को करीब़ 15 कविंटल फूलों से सजाया गया है। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।