
रविवार देर रात करीब 12 बजे जामिया इलाके में फिर से गोली चलने की वारदात हुई। पिछले कुछ दिनों में इस तरह गोली चलने की यह तीसरी घटना है। बताया जाता है कि स्कूटी पर सवार दो अज्ञात लोग हवा में गोली चला कर फरार हो गए। मौके पर मौजूद तमाम ने इन लोगों को वहाँ से फरार होते देखा। यह घटना जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के गेट नंबर 5 पर हुई। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मामला दर्ज कर लिया है। फरार लोगों की तलाश की जा रही है।