दिल्ली में आएंगे बिजली चालित वाहन

दिल्ली सरकार ने राजधानी को प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से बिजली चालित वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में सोमवार को हुई एक बैठक में ‘इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी’ 2019 पर मुहर लगाई गई। दिल्ली में नई ई-बसों को लाया जाएगा। बिजली चालित कारों तथा दो पहिया वाहनों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। सरकार की योजना है कि हर तीन कि.मी. पर बिजली चालित वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।