
अमेरिका और ईरान के बीच चल रहे भारी तनाव का असर भारत पर भी पड़ रहा है। अमेरिका-ईरान के बीच युद्ध की संभावना बढ़ती जा रही है। इस कारण भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट का रुख चल रहा है। आज मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 496 अंकों के साथ लुढ़क गया। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में भी निफ्टी में बड़ी गिरावट दर्ज की गई।